शिमला आने वाले सावधान! न आएं, रविवार को रहेगा लॉकडाउन
punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 09:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व अन्य जगह से शिमला आने वाले सावधान हो जाएं। रविवार को फिलहाल एक दिन के लिए शिमला बन्द रहेगा। कोरोना के चलते रविवार को शिमला शहर लॉक रहेगा, केवल जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए शिमला में रविवार को सभी गैर जरूरी व्यापारिक गतिविधियां और दुकानें बंद रहेंगी।
शिमला शहर और जिले में विगत दो सप्ताह से प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ये निर्णय लिया है। अब जरूरी सामान के अलावा पूरा शिमला शहर बंद रहेगा। रविवार होने के कारण पर्यटकों का यहां पड़ोसी राज्यों से भारी जमावड़ा रहता है।
आने वाले दिनों में बर्फबारी देखने के शौकीन भी बहुत से लोग यहां वीकेंड बिताने आते हैं। बर्फबारी देखने वालों की तादाद भी काफी रहती है। शिमला शहर और जिले में विगत दो सप्ताह से प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के चलते यह कदम फिलहाल उठाए गए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janamashtmi 2022: गाय के घी से दीपक जलाकर करें इस स्तोत्र का पाठ

जन्माष्टमी के व्रत से मिलता है एकादशी का फल, इस दिन भूलकर भी ना करें ये गलती

Janmashtami vrat: जानें, कब रखें जन्माष्टमी का व्रत 18 या 19 अगस्त ?

J&K: गुलाम नबी आजाद ने इस वजह से दिया अभियान समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कांग्रेस नेता ने बताई सच्चाई