धनराज कुंडू AAP में शामिल, चरखी दादरी रोड़वेज के GM रह चुके हैं कुंडू
punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 02:30 PM (IST)

दिल्ली(कमल कंसल): पंजाब विधानसभा चुनावों में ‘आप’ पार्टी को भारी जनसमर्थन मिला और पार्टी ने 92 सीटों पर कब्जा किया। इस जीत से एक ओर जहां पंजाब में ‘आप’ कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है तो वहीं हरियाणा में भी आप पार्टी को लेकर चर्चाएं खूब होने लगी हैं ।
ऐसे में कई नेताओं का आप पार्टी को ज्वाइन करना भी अन्य पार्टियों के लिए चिंता बढ़ाने का काम कर रहा है। चरखी दादरी के जीएम रहे धनराज कुंडू भी आप पार्टी में शामिल हो गए हैं।
जिससे कहीं ना कहीं ये साफ देखा जा रहा है कि हरियाणा में भी आप का कुनबा बढ़ रहा है। जिसका असर आने वाले निकाय चुनावों में भी देखने को मिल सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)