Video: 6 राज्यों में अब तक कोई बस बंद नहीं, केवल रिव्यू हो रहा: पंवार

11/23/2017 1:59:23 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के परिवहन व जेलमंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अंतर्राज्यीय बस सेवा को रिव्यू कर रहे हैं। अभी तक कोई बस बंद नहीं की गई। प्रॉफिट के रूट्स पर काम करेंगे। घाटे के रूट्स पर मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने संगठनों से अपील की कि वह जब मर्जी उनके पास आएं, बातचीत के लिए उनके दरवाजे खुले हैं। पंवार ने बताया कि 40 कैटेगिरी ऐसी हैं जो फ्री चल रही हैं। प्रतिवर्ष 500 करोड़ का क्वार्टली घाटा वहन करते हैं। पुलिस विभाग से प्रति कर्मचारी 120 रुपए लेते हैं। जेल विभाग का 170 रुपए प्रति कैंडीडेट था, वह भी घटाकर 120 रुपए लिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली और चंडीगढ़ को छोड़कर परिवहन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान जाने वाली बसों का संचालन बंद करने की खबर आई थी। जिसे परिवहन मंत्री ने अफवाह बताते हुए कहा कि अभी तक ऐसे कोई बसें बंद नहीं की जा रही है। 

पंवार ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार एन.सी.आर. में 15 साल की पैट्रोल व 10 साल में डीजल की गाड़ी की नीति फॉलो कर रहे हैं। दिल्ली में जिस कर्मचारी की मृत्यु हुई थी, उसके परिवार को 10 लाख रुपए दिए गए हैं। नौकरी की बात भी चल रही है। पंवार ने कहा कि भोंडसी में मोबाइल मिलना नई बात नहीं है। हमने तलाशी के माध्यम से 70 पकड़े भी हैं, मुकद्दमे भी दर्ज हुए हैं। इनको रोकने के लिए 65 करोड़ की राशि 4जी, 5जी जैमर लगाए जा रहे हैं।