गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर टोल फ्री रहेंगी यमुनानगर जाती गाडिय़ां

11/8/2017 2:19:30 PM

हिसार: सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक समीर पाल सरो तथा पूर्व मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर यमुनागनर में 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले समागम में जाने वाली सभी गाडिय़ां टोल टैक्स से मुक्त रहेंगी। उन्होंने यह जानकारी गत सायं सभी जिलों के सी.टी.एम., जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारियों, सिंह सभा व शिरोमणी अकाली दल प्रतिनिधियों के साथ आयोजित एक वीडियो कॉन्फे्ंसिंग के दौरान दी। 

हर जिले में कार्यक्रम के लिए सी.टी.एम. को नोडल अधिकारी बनाया गया है। शालिनी चेतल ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वी.सी. के दौरान निदेशक समीर पाल सरो ने कहा कि 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले 350वें प्रकाशोत्सव में हर जिले से बड़ी संख्या में संगत यमुनागनर के जगाधरी की अनाज मंडी में पहुंचेगी। प्रकाशोत्सव में जाने वाली गाडिय़ों को टोल नाकों पर रुकने से समय की बर्बादी न हो, इसके लिए उन्हें टोल टैक्स से छूट प्रदान की जाएगी।