एक दिन में मिले डेंगू के 22 मरीज

10/15/2017 3:07:55 PM

हिसार: दिन और रात के तापमान में आ रही गिरावट के चलते शहर में डेंगू का असर लगातार बढ़ रहा है। मलेरिया विभाग के अनुसार एक दिन में डेंगू के 22 मरीज अस्पताल में आए। मलेरिया विभाग के अनुसार गत 7 अक्तूबर को जिले में कुल 63 डेंगू के मरीज थे और 13 अक्तूबर की शाम तक बनाई गई रिपोर्ट में इनकी संख्या बढ़कर 123 हो गई थी। एक सप्ताह में डेंगू के मरीजों की संख्या 60 मरीजों तक पहुंची है।

विभाग ने निगम प्रशासन को शहर में डेंगू प्रभावित मरीजों के क्षेत्रों में लगातार फॉङ्क्षगग और सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। जो डेंगू के नए मरीज मिले हैं वे सूर्य नगर, 12 क्वार्टर क्षेत्र, रामपुरा मोहल्ला, क्रान्ति नगर, वार्ड नंबर-11, अमरदीप कालोनी, आजाद नगर, मिल गेट, साकेत कालोनी, मॉडल टाऊन, मॉडल टाऊन एक्सटैंशन, जहाजपुल क्षेत्र, इंडस्ट्रीयल एरिया से आए हैं।

मलेरिया विभाग के हैल्थ इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि हिसार शहर में अभी तक 502 घरों में डेंगू का लारवा एक्टिव मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किए हैं, जबकि पूरे जिले में यह संख्या 1536 है। हिसार के अलावा सिसाय में 215, हांसी में 135, बरवाला में 161 घरों में डेंगू का लारवा मिलने पर नोटिस दिया गया। वहीं, मलेरिया के अब तक 156 पॉजीटिव केस आ चुके हैं।