3 दिन, 114 एम.एम. बारिश, सड़कें बनी तालाब

7/19/2019 11:02:21 AM

हिसार (ब्यूरो): हिसार में 3 दिनों के दौरान हुई 114.2 मिलीमीटर बारिश से सड़कों का बुरा हाल हो गया। कई सड़कों पर इतने ज्यादा गहरे गड्ढे हो गए हैं कि वहां से वाहन लेकर तो दूर पैदल निकल मुश्किल हो गया है।  

ज्ञात रहे कि मंगलवार तड़के से लेकर वीरवार सुबह तक रूक-रूक कर बारिश हो रही है। मंगलवार को जहां 35 मिलीमीटर बारिश हुई वहीं बुधवार को बारिश का यह आंकड़ा 65 मिलीमीटर रहा। वीरवार को 24.2 मिलीमीटर बारिश हुई। यह बारिश लोगों के लिए गर्मी से राहत को जरूर लेकर आई लेकिन साथ ही आफत भी बन गई। 

सीवरेज की सफाई नहीं होने से पैदा हुए खराब हालात
रामपुरा, सैनियान, कुम्हारान, डोगरान मोहल्ला, विजय नगर, आदर्श नगर, कृष्णा नगर, शांति नगर, महावीर कालोनी, 12 क्वार्टर रोड, जयदेव ढाणी सहित अन्य एरिया में बरसात के दिनों में हालात खराब हैं। बारिश से पहले अगर सीवरेज की सफाई सही ढंग से हो जाती तो ये हालात नहीं होते। 

Isha