सोशल मीडिया के जरिए पकड़ में आए लूट के आरोपी

7/15/2018 1:24:38 PM

हिसार (पंकेस): हिसार पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लूट की वारदात को सुलझाया। सोशल मीडिया पर आरोपियों की तस्वीर वायरल होने के बाद जब भगत सिंह चौक मार्कीट के व्यापारी विरेंद्र गर्ग से डेढ़ लाख रुपए लूटने के बाद आरोपी एक कालोनी में नशा खरीदने के लिए पहुंचे तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वायरल तस्वीर के युवक घूम रहे हैं। पुलिस ने तुरंत वहां पर छापेमारी कर एक युवक मनोज उर्फ मोनू को वहां से काबू कर लिया था। आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी अमृतवीर उर्फ अम्मू को भी धर दबोचा। 

पूछताछ में यह भी पता चला कि दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले सॉफ्ट टारगेट ढंूढते थे ताकि कोई हाथापाई और पकड़ न सके। आरोपियों से एक लाख 35 हजार रुपए बरामद हो चुके हैं। आरोपी मनोज उर्फ मोनू को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि भगत सिंह चौक मार्कीट के व्यापारी विरेंद्र गर्ग के साथ तेलियान पुल के निकट दिन-दिहाड़े डेढ़ लाख रुपए लूटने की वारदात हुई थी। लूट की वारदात का यह घटनाक्रम मार्कीट में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया था, साथ ही कमला नगर के पास एक घर के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे और देना बैंक के कैमरे की फुटेज से आरोपियों के हुलिया का पता लग गया था। आरोपियों की सी.सी.टी.वी. फुटेज की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। वायरल हुई यह फोटो पुलिस के लिए मददगार साबित हुई।  

Deepak Paul