प्रशासन अलर्ट: खंगाले होटल, धर्मशालाएं

8/9/2019 4:56:18 PM

हिसार (राठी): केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से चौकसी बरती जा रही है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया व सुरक्षा एजैंसियां होटल, धर्मशालाओं की चैकिंग कर रही हैं। ज्ञात रहे कि सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने प्रत्येक थाना प्रभारी के साथ एक ड्यूटी मैजिस्टे्रट पहले ही नियुक्त कर रखा है। 

इस चैकिंग के दौरान होटल व धर्मशालाओं में ठहरे लोगों की आई.डी.जांची जा रही है, साथ ही इन जगहों के रजिस्टर जांचे जा रहे हैं। इस दौरान जो एक सप्ताह या उससे ज्यादा इन जगहों पर ठहरा हुआ है वह किस मकसद से रूका हुआ है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। जहां पर कमी पाई जा रही है वहां होटल या धर्मशाला संचालक को सख्त हिदायतें दी जा रही हैं, साथ ही यह भी आदेश दिए जा रहे हैं कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत उसकी सूचना संबंधित थाना को दें। वहीं पुलिस ने शहर के विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की भी सुरक्षा बढ़ा रखी है। वहीं सुरक्षा एजैंसियां रेलवे व बस स्टैंड पर निगरानी रख रही हैं। रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस भी गाडिय़ों और रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर रही है। 

Isha