निशुल्क बस यात्रा फिर बनी मुसीबत, बस की छतों पर चढ़े लोग

8/28/2015 9:32:34 PM

हिसार: सरकार की राखी पर्व से 1 दिन पहले दोपहर 12 बजे से महिलाओं के लिए निशुल्क बस यात्रा की घोषणा के बाद बस स्टैंड पर अफरातफरी रही। महिलाओं की संख्या के आगे बसें कम पड़ गई। वहां जैसे ही बस आती महिलाओं के साथ लोगों का हजूम उसमें चढऩे के लिए दौड़ पड़ता। भीड़ का आलम यह था कि अनेक लोग सफर के लिए जान जोखिम में डालकर बसों की छतों पर चढ़ गए। 

स्टैंड पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि सरकार वाहवाही लूटने के लिए फ्री यात्रा और इंतजाम पूरे करने का दावा तो कर देती है, मगर बसों में भीड़ से बुजुर्ग और बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्व हुड्डा सरकार की तरह राखी पर बहनों के लिए निशुल्क यात्रा की योजना तो अच्छी है,पर महिलाओं की संख्या का आकलन करने में सरकार या तो गच्चा खा जाती है या फिर सीमित संसाधनों के बूते ही लोगों को गंतव्य पर पहुंचाने में कहीं न कहीं चूक हो जाती है। बस अड्डे पर दोपहर 12 बजे के बाद से ही आलम यह था कि स्टैंड पर खड़े होने की भी जगह नहीं थी। अनेक महिलाओं ने बसों के खड़े होने के स्थान पर ही डेरा जमा लिया था। हालांकि जरूरतमंद तबके के लोगों ने सरकार की महिलाओं को 2 दिन की फ्री बस सेवा का स्वागत किया।