कालेज छात्रों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया

9/1/2015 11:39:42 PM

सिवानी मंडी, (पोपली) : शहर के सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं न होने से परेशान विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विद्यार्थियों ने 2 सितम्बर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का भी समर्थन करने की घोषणा की। 
छात्र नेता सुरेंद्र गिल ने बताया कि न तो कॉलेज में पीने के पानी उचित व्यवस्था और न ही कमरों में बिजली की और पंखों की। वहीं कॉलेज में प्रोफेसर का भी टोटा है।  इससे विद्यार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हालत यह है कि सुबह से लेकर दोपहर तक पढाई करने की बजाए वे इधर-उधर बैठक कर समय बिताने को मजबूर हैं। अगर प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो वे निश्चित रूप से अपने आंदोलन को तेज कर देंगे।