‘MSG- 2 द मैसेंजर’ की कमाई से सिरसा में एक स्किन बैंक बनेगा: रामरहीम
punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2015 - 05:19 PM (IST)

जयपुर: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम ने कहा है कि 18 सितम्बर को रिलीज होने वाली उनकी अगली फिल्म ‘‘एमएसजी 2 द मैसेंजर’’ की कमाई से सिरसा में एक स्किन बैंक बनाया जाएगा और यह तेजाब हमलों की शिकार लड़कियों को मुफ्त इलाज में मदद भी करेगा एवं उनकी शादी में भी सहयोग किया जाएगा।
राम रहीम आज इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में जयपुर में संवाददाताआें से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत और बेटी बचाआें कार्यक्रम से मैं काफी प्रभावित हूं।’’
उन्होंने दावा किया कि इससे पूर्व उनकी पिछली फिल्म एम.एस.जी. की कमाई से उन्होंने एच.आई.वी. और थेलेसिमिया पीड़ितों की मदद की है। पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति को लेकर उठे विवाद पर राम रहीम ने कहा कि चौहान का नाम सुनकर ही लोग भड़क गए। भविष्य में राजनीति और धर्म पर फिल्म बनाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उनकी इसमें कोई रूचि नहीं है।
उन्होंने सभी राजनेताआें से भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होने के बारे में शपथ-पत्र भरने को कहा। ‘बिग-बी’ सीरियल में हिस्सा लेने के बारे में उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ लोगों ने उनसे सम्पर्क किया था, लेकिन जो शर्ते लगाई उसके बाद किसी ने उनसे सम्पर्क नहीं किया।