सरकार से हर वर्ग दुखी और परेशान: प्रो.सम्पत

9/15/2015 7:49:27 PM

हिसार, (का.प्र.): हरियाणा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री प्रो. सम्पत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के जुमलों व अच्छे दिनों से किसान, गरीब, मजदूर, कर्मचारी व व्यापारी सभी दु:खी और परेशान है। हर वर्ग का रोजी-रोटी भी कमाना मुश्किल हो गया है। अपने कष्ट निवारण के लिए किसान सड़कों पर आया हुआ है, क्योंकि किसी का जीवन व कारोबार सुरक्षित नहीं है। 

उन्हाेंने आज नलवा हल्के में कांग्रेस की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आते ही किसान को जीरीं, कपास, ग्वार, बाजरा, आलू, पापुलर अाैने-पौने दाम में बाजार मे बेचने पर विवश होना पड़ा। पिछले वर्ष किसानों ने कपास 5300 रुपए, जीरीं 4800 रुपए, ग्वार 12000 रुपए, आलू 1500 रुपए, पापुलर 1100 रुपए प्रति क्विंटल की दरों से बेचे थे और इस वर्ष इन्हीं फसलों को क्रमश: 4000 रुपए, 1100 रुपए, 3800 रुपए, 300 रुपए, 400 रुपए प्रति क्विंटल बेचना पड़ रहा है। 
किसान पिछली फ सल में आेलों व सर्दी की मार को अभी भूला ही नहीं था कि मौजूदा फसलें सूखे व बीमारी की वजह से वह लगभग उजड़ गई हैं। सरकार के रोज बयान  आते हैं कि हमने कृषि से अलग विभाग बना दिया है, परंतु सरकार यह नहीं बता रही कि किसानहित में उन्होंने किया क्या है।