डिमांड नहीं होने से खेदड़ की दोनों इकाइयां बंद

9/26/2015 9:20:44 PM

बरवाला, (कृष्ण) : राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ की 600-600 मेगावाट की दोनो इकाइयों  को बिजली की नो डिमांड के चलते बन्द रखा गया है। फिलहाल दोनों  इकाइयों  से बिजली का उत्पादन नहीं किया जा रहा है। 

थर्मल में कोयले की कोई कमी नहीं है। थर्मल में कोयले का स्टाक लगभग आठ लाख टन पड़ा हुआ है। थर्मल के मुख्य अभियन्ता विपिन बिहारी बंसल ने बताया कि बिजली की नो डिमांड के चलते थर्मल की पहली इकाई को 20 सितम्बर को शाम 4 बजे बन्द किया गया था और दुसरी इकाई को भी 25 सितम्बर को प्रात: लगभग साढ़े छ: बजे बन्द कर दिया गया था। थर्मल के मुख्यालय से आदेश के आते ही बन्द की गयी थर्मल की इन दोनो इकाइयो को चालू करके बिजली का उत्पादन आरम्भ कर दिया जायेगा। थर्मल की बन्द पड़ी दोनों इकाइयों में किसी भी प्रकार की कोई तकनीकी खामी नहीं है।