बिजली मूल्य वृद्धि के विरोध में दुकानदारों ने काले फ्लेक्स लगाए

9/30/2015 8:02:51 PM

हिसार, (का.प्र.): बिजली बिलों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में बिजली बिल घटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को सुभाष मार्केट व नागोरी गेट एसोसिएशन की ओर से सभी दुकानदारों ने काले फ्लेक्स लगाकर अपना विरोध जताया। सुभाष मार्केट में जहां प्रधान अशोक मग्गु की अध्यक्षता में दुकानदारों ने विरोध जताया, वहीं नागोरी गेट के दुकानदारों ने प्रधान मंगल धालिया की अध्यक्षता में अपना विरोध जताया। 

संघर्ष समिति के संयोजक गौतम सरदाना ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास ही बिजली मंत्री का चार्ज है। प्रदेश के साथ साथ केंद्र में भी भाजपा की सरकार है। इसलिए मुख्यमंत्री को बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी को समझते हुए बिजली बिलों में अनावश्यक रूप से की गई बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए, ताकि जनता को सडक़ों पर आने के लिए मजबूर ना होना पड़े। सरदाना ने कहा कि जब तक बिजली निगम उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए अपना निर्णय वापस नहीं लेता, दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। 
इस मौके पर सुभाष मार्केट के ओमप्रकाश महता, रमेश मेहंदीरता, सुशील गोयल, संजय मलिक, पुरुषोत्तम सैनी, यशपाल मुलतानी, राजेश वर्मा, बालकिशन बजाज, सुभाष अग्रवाल, तेजभान ढींगड़ा, उमेश बजाज, नितिन आहुजा, हरीश झंड़ई, सुभाष और नागोरी गेट एसोसिएशन के प्रधान मंगल धालिया के अलावा भीम महाजन, अक्षय मलिक, सुभाष सैनी, राजेंद्र गुप्ता, अशोक जैन, रमेश सैनी, मनीष लीखा, मनीष जैन, ललित जैन, कमल जैन, सोनू सिंगला, संजीव जिंदल, अनुराग जैन, विनोद अग्रवाल, नीरज गुप्ता, टीनू आहूजा, राजकुमार बजाज, रवि आहूजा आदि मौजूद थे।