पूर्व पार्षद सैनी के हमलावर गिरफ्तार न हुए तो आटो मार्कीट होगी बंद

4/29/2017 4:15:06 PM

हिसार (महेन्द्र):बाबा विश्वकर्मा सभा आटो मार्कीट की बैठक प्रधान प्रताप मिस्त्री की अध्यक्षता में विश्वकर्मा धर्मशाला में हुई, जिसमें मार्कीट के स्पेयर पार्ट्स विक्रेता व पूर्व पार्षद जगदीश सैनी व उनके पुत्र रिंकू सैनी पर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की गई। बैठक से पूर्व प्रताप मिस्त्री के नेतृत्व में मार्कीट का प्रतिनिधिमंडल जीओ मैस में पुलिस अधीक्षक से मिला व उनसे आरोपी को तुरंत पकडऩे की मांग की। 

एस.पी. ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का विश्वास दिलाया। बैठक को सभा के पूर्व प्रधान विजय सैनी, ऋषिदेव आहुजा, उपप्रधान रमेश सैनी, महामंत्री कपिल वत्स, मंत्री सचिन राजपाल आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति रोष व्यक्त करते हुए फैसला लिया गया कि 30 अप्रैल तक हमलावर पकड़े नहीं गए तो 1 मई को आटो मार्कीट बंद रहेगी। बैठक में पं. जयपाल शर्मा, सरदार बागी, नरेश वशिष्ठ, पवन बॉडी वाला, प्रदीप सोनी, श्यामसुंदर बंसल, चंचल शर्मा, राकेश खुराना सहित सैंकड़ों दुकानदार व मिस्त्री आदि शामिल थे।