कृषि मंत्री की अस्थियां चुनकर गंदे नाले में की विसर्जित, 3 दिन पहले जलाया था पुतला

5/13/2021 10:44:06 AM

हिसार(विनोद): किसान सभा का बेमियादी धरना जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में आज 16 वें दिन भी उपायुक्त कार्यालय पर जारी रहा।  खरीफ 2020 जलभराव, ओलावृष्टि, अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी बीमा कम्पनी से मुआवजा दिलवाया जाए, बीमा कम्पनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, गेहूं की पूरी खरीद एवं नहरों में पानी छोड़ा जाए, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले आदि मांगों को लेकर धरना जारी है।
   
जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि 10 मई को गेहूं की खरीद व भुगतान को लेकर लघु सचिवालय पर कृषि मंत्री का पुतला जलाया गया था। तीन दिन का शोक रखने के बाद आज प्रात: अस्थियां चुनीं गईं और चंदन नगर के गंदे नाले में विसर्जित कर दी गई क्योंकि नहरों में पानी नहीं है। महामारी के चलते हरिद्वार जा नहीं सकते। इसलिये किसान नेता दिलबाग सिंह हुड्डा के नेतृत्व में अस्थियां प्रवाहित कर दी गई। उन्होंने कहा है कि सरकार समय रहते मांगों को पूरा करे अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा।

जिला प्रधान शमशेर सिंह ने बताया कि जिले के 303 गावों में अपील की गई थी कि महामारी के चलते नियमों की पालना करते हुए अपने-अपने गांवों में तीन दिनों का शोक रखा जाए। धरने पर रोजाना 11 किसान ही बैठ रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha