पार्षद को दी जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

12/9/2018 1:35:33 PM

नारनौंद(श्याम सुंदर): पार्षद कुलदीप गौतम के खेतों में सिंचाई के लिए बिछाई गई पाइपलाइन को कस्बे के ही लोगों द्वारा जे.सी.बी. की सहायता से उखाडऩे का मामला प्रकाश में आया है। पार्षद ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।वहीं आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पार्षद कुलदीप गौतम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने खेत में सिंचाई के लिए दूसरी जगह ट्यूबवैल लगाकर पाइपलाइन बिछाई हुई है। ये पाइपलाइन क स्बे के ही अनेक किसानों के खेतों से होकर जाती है लेकिन कस्बे के राजेन्द्र ने पुरानी रंजिश को लेकर अपने खेत से रमेश व 10-12 युवकों के साथ मिलकर जे.सी.बी. से पाइपलाइन को उखाड़ दिया।

जब इसकी सूचना उसको लगी तो वो सभी हथियारों से लैस थे और उन्होंने उसे धमकी दी कि अगर दोबारा से पाइपलाइन को यहां से निकालने की कोशिश की या फिर पुलिस और अदालत को इस बारे में कोई सूचना दी तो तुझे जान से मार दिया जाएगा। फिलहाल सभी आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी उदयभान ने बताया कि कुलदीप गौतम की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Paul