फर्जी पोस्टमार्टम मामले में पहली FIR दर्ज

8/23/2019 4:00:35 PM

 हिसार: फर्जी पोस्टमार्टम मामले में हिसार पुलिस ने फर्जीवाड़े का केस दर्ज कर लिया है। एच.डी.एफ.सी. लाइफ इंश्योरैंस की नोएडा ब्रांच के मैनेजर मनोज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने पवन भौरिया, सुनील खर्ब, संदीप खर्ब, सुरेंद्र, जोगेंद्र, संदीप व अरविंद आदि के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस पूरे मामले में बीमा कंपनी ने नारनौंद व जींद एरिया के 2 निजी अस्पताल, हांसी व हिसार के सरकारी अस्पताल पर फर्जीवाड़े में सहयोग करने का शक जताया है।

पुलिस शिकायत में बीमा कंपनी के  नोएडा ब्रांच के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 2 साल में उनकी कंपनी ने 25 ऐसे डैथ क्लेम में 3 करोड़ 43 लाख रुपए का भुगतान किया है जो जांच में संदिग्ध पाए गए हैं। मैनेजर के अनुसार इन्हीं क्लेम केसों ने मृतकों को अन्य बीमा कंपनियों से भी बीमा था। सभी कंपनियों से कुल 21 करोड़ रुपए हड़प लिए हैं।

फर्जीवाड़े के इन केसों में से 8 केस हिसार व हांसी एरिया के हैं। इन केसों में मृतकों का बीमा होने के 2 साल के अंतराल में ही उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

Isha