डेंगू से बचना है तो सफाई के साथ जमा न होने दें पानी : डा. जैन

7/15/2018 5:59:29 PM

हिसार(पंकेस): डा. भीमराव अम्बेदकर कालेज और गोल्डन अस्पताल जयपुर से आए डा. सुरेंद्र जैन द्वारा डेंगू जागरूकता अभियान को लेकर जे.डी. जिंदल अस्पताल बरवाला में शहर व आसपास क्षेत्र के चिकित्सकों की बैठक ली गई। बैठक में डेंगू बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। डा. सुरेंद्र जैन ने कहा कि डेंगू को लेकर देश व प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है। डेंगू को लेकर वर्तमान सरकार द्वारा कई प्रकार के शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

डेंगू लाइलाज व भयंकर बीमारी नहीं है। डेंगू के बचाव के लिए सबको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए और सावधानियां बरतनी चाहिएं। अपने घरों व आसपास क्षेत्र में गंदा पानी इकट्ठा न होने दें। कूलरों व ए.सी. की समय-समय पर साफ सफाई करवाएं। इस अवसर पर डा. रामभगत, इंद्र सिंह, डा. मुकंदी लाल, डा. मेघनाथ, डा. वजीर सिंह गिल, डा. शंकर, डा. अश्विनी जैन व इंद्रजीत शेखावत आदि मौजूद रहे। 
 

Deepak Paul