मैडीकल स्टोर्स पर ड्रग कंट्रोल टीम ने की छापेमारी
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 12:29 PM (IST)

उकलाना मंडी: जिला के सीनियर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर डा. रमन श्योराण और ड्रग कंट्रोल ऑफिसर डा. सुरेश चौधरी की टीम ने शुक्रवार को उकलाना मंडी के कई मैडीकल स्टोरों पर छापे मारे। इस छापामार अभियान के तहत उकलाना के 3 मैडीकल स्टोर पर गहनता से जांच पड़ताल की गई। इस दौरान 2 मैडीकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट गैरहाजिर मिले।
संचालकों द्वारा क्र य और विक्रय का रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया। ड्रग एक्ट के तहत कई और अनियमितताएं भी मिली इन सभी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा जाएगा। ड्रग कंट्रोलर अधिकारी डा. रमन श्योराण और डा. सुरेश चौधरी ने बताया कि इस अभियान का ही असर है कि मैडीकल हॉल संचालकों ने अब नशीली दवाइयों की क्रय व विक्रय बंद कर दिया है।