ई-लर्निंग : विद्यार्थियों की पढ़ाई हेतु डिजीटल एप तैयार, परीक्षाओं के लिए होंगे नए रोल नंबर जारी

3/30/2020 12:25:36 PM

हिसार (ब्यूरो) : कोरोना वायरस के चलते बीच में ही रुकी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए बोर्ड नए रोल नम्बर जारी करेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन डा.जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद सभी विद्यार्थियों से घर ही बैठकर परीक्षाओं की तैयारी करने की अपील की है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई वर्तमान विकट परिस्थितियों के दृष्टिगत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा गोयल ब्रदर्स प्रकाशन के सहयोग से ब्राइटटूबी के नाम से नई वैबसाइट तैयार की गई है जिसको गूगल प्ले स्टोर से एप डाऊनलोड कर 9वीं तथा 10वीं कक्षाओं में पढऩे वाले सभी विद्यार्थी घर बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ये एप विद्यार्थियों के लिए 31 जुलाई तक मुफ्त है। इस एप गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, ङ्क्षहदी व सामाजिक विज्ञान की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।

Isha