45 दिन तक सुरक्षित रखी जाएंगी ई.वी.एम.

5/25/2019 12:41:18 PM

हिसार(ब्यूरो): हिसार लोकसभा चुनाव की वीरवार को हुई मतगणना के बाद ई.वी.एम. को अब 45 दिन सुरक्षित रखा जाएगा। इन मशीनों को निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में सुरक्षित रखा जाएगा, साथ ही इन ई.वी.एम. का रिजल्ट भी सुरक्षित रखा जाएगा।  ज्ञात रहे कि 12 मई को हुए लोकसभा चुनाव में 16 लाख 31 हजार 809 मतदाताओं के लिए 1751 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केंद्रों पर 1751 कंट्रोल यूनिट, 3502 बैल्ट यूनिट लगाई गई थीं, वी.वी.पैट 1751 थीं।

इन सभी की गिनती होने के बाद अब निर्वाचन कार्यालय इन सभी का रिकॉर्ड बनाकर एक लिस्ट मुख्यालय भेजेगा, साथ ही इन सभी को 45 दिन के लिए सुरक्षित रिकॉर्ड रूम में रखा जाएगा ताकि कोई उम्मीदवार आपत्ति जताए तो रिकॉर्ड को अदालत में पेश किया जा सके, साथ ही आदमपुर और नारनौंद क्षेत्र में खराब हुई 2 मशीनों का भी रिकार्ड रखा जाएगा। 

kamal