बुजुर्गों ने रस्साकशी में जवानों को हराया

12/15/2017 11:41:07 AM

हिसार(ब्यूरो): नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में गांव चारनौंद में गलियारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत विभिन्न प्रकार के खेल मुकाबले करवाए गए। जिसमें बच्चों, महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी राकेश चाहर ने शिरकत की, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक नरेंद्र यादव उपस्थित रहे। 

प्रतियोगिता के दौरान लड़कियों के दौड़ मुकाबले में पूजा ने पहला, रेखा ने दूसरा तथा पुष्पा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं डिस्कस-थ्रो मुकाबले में मंजीत, अनूप व बलेंद्र क्रमश विजेता रहे। इसी तरह बोरी रेस मुकाबले में अनुरेखा प्रथम, पूजा द्वितीय तथा अमन तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के दौरान बुजुर्गों व युवाओं की रस्साकशी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही, जिसमें बुजुर्गों ने जवानों को हराते हुए जीत हासिल की। इसके अलावा बुजुर्गों की दंड बैठक प्रतियोगिता ने भी खूब तालियां बटोरी। मौके पर एन.वाई.सी. संदीप, मनीषा, धर्मपाल, हवा सिंह, अजीत सिंह, शीशराम, प्रकाश सिंह, राजकुमार, राजकला, सुलोचना, पूजा, संजीव, ज्योति, बलविंद्र, एन.वाई.सी. बसकर चारनौंद, आजाद हिंद युवा क्लब किरतान के प्रधान कपूर सिंह आर्य व बलजीत सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।