होम क्वारेंटाइन पूरा करने वाले 29 व्यक्तियों को दिए फूल

3/31/2020 1:55:28 PM

हिसार (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने 14 दिन होम क्वारेंटाइन पूरा करने वाले व्यक्तियों के घर-घर जाकर उनको गुलाब के फूल भेंटकर शुभकामनाएं दी। कर्मी सोमवार को ऐसे 24 घरों में गए, जहां 29 व्यक्ति थे। उनमें से किसी व्यक्ति में रोग के लक्षण नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पॉंस टीम के सदस्यों ने पिछले दिनों विदेश से यात्रा कर लौटे यात्रियों के घर पर 14 दिन घर में रहने के पोस्टर चस्पाए थे। नोडल अधिकारी डा. रमेश पूनिया के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विदेश से आए व्यक्तियों के घर पहुंचकर घर के बाहर चस्पाए कोविड-19 के पोस्टर उतरवाए। 

भय मुक्त हुए
होम क्वारेंटाइन में रहे कुछ लोगों ने बताया कि हमारे घर आने वाले सफाई कर्मी, दूध देने वाले और पड़ोसियों ने भी कोरोना वायरस से संक्रमित समझकर हमसे दूरी बना ली थी। हम आज भयमुक्त हो गए। डा. पूनिया ने बताया कि जो लोग होम क्वारेंटाइन में रखे गए हैं। उन सभी की मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। आस-पड़ोस और रिश्तेदारों का भी सामाजिक व नैतिक दायित्व बनता है कि वे राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में एक-दूसरे की यथासंभव मदद करें। स्वास्थ्य विभाग की टीम में रमेश कुंडू, पवन आहुजा, सुखबीर सिंह, नूरमोहम्मद, राजकुमार आशीष, बजरंग सोनी, मन्दीप, अमित, अनूप, सुनील शर्मा, सुनील भानकर, मंगल, नरेश, सतीश कुमार, वेदप्रकाश, परमजीत, सौरभ, अनिल कुमार, संदीप और सुरेन्द्र शामिल रहे।

 

Shivam