कोहरा पड़ने से किसानों ने ली राहत की सांस

1/8/2016 12:46:14 PM

हिसार  (दिनेश भारती ) : हरियाणा के किसान पिछले दिनों कोहरा ना पड़ने से काफी परेशान थे। दिसबंर से लेकर फरवरी तक सर्दी का मौसम होता है, लेकिन इस बार पूरे दिसबंर मे मात्र कुछ ही दिन कोहरा पड़ा था जिससे किसानों की फसल में बढवार होनीे शुरू हो गई थी। 

मौसम में अचानक आये बदलाव से गर्मी हो गई जिससे गेहूं के पौधो की बढवार होनी कम हो गई थी। जब से मौसम में गर्मी पड़ी थी तब से किसानों के चेहरे से खुशी गायब हो गई थी। तब से वे भगवान को कोहरे की प्रार्थना कर रहे थे। नये साल का एक सप्ताह बीत जाने के बाद आज भगवान ने किसानों की सुन ली ओर जबरदस्त कोहरा डाल दिया। कृषि विशेषज्ञों मानना है कि जितना ज्यादा कोहरा होगा उतनी ही फसल की पैदावर में बढोतरी होगी। 

आज कोहरा ज्यादा होने के कारण आम जन जीवन पर तो काफी प्रभाव पड़ा,लोगों को आने—जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी।