गौ अभ्यारण स्थल के निर्माण कार्य में लाई जाए तेजी : सरदाना

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 01:29 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो): नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने अधिकारियों के साथ वीरवार को गांव ढंढूर स्थित गौ अभ्यारण स्थल तथा शांति नगर स्थित निगम की लाइब्रेरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गौ अभ्यारण के निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा शांति नगर लाइब्रेरी में खाली जगह पर पार्क बनाने सहित विभिन्न सुझाव रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

न.नि. के एम.ई. अमित कौशिक व जे.ई. अनिल मोइल के साथ गौ अभ्यारण स्थल का दौरा करते हुए मेयर गौतम सरदाना ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया। करीब 50 एकड़ में बन रहे इस गौ अभ्यारण स्थल के निर्माण के बाद शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकेगा। यहां पर 25 एकड़ में गौशाला बनाई जा रही है, वहीं साढ़े 12 एकड़ में नंदीशाला व साढ़े 12 एकड़ में पशुओं के चारे की व्यवस्था की जाएगी। मेयर सरदाना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाई जाए ताकि शहर को जल्द बेसहारा पशुओं से मुक्ति दिलवाई जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

static