‘सुकून’ योजना 6 और जिलों में होगी शुरू: विज

9/17/2016 5:18:24 PM

चंडीगढ़ (संघी): हरियाणा सरकार प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा, दुर्घटनाओं व बीमारी से शीघ्र निजात दिलाने के लिए ‘सुकून’ योजना 6 और जिलों में शुरू करेगी। इसके तहत महिलाओं को अस्पतालों में ही उपचार, कानूनी राय व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। 

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोई भी महिला किसी भी प्रकार की दुर्घटना के पश्चात सबसे पहले अस्पताल में आती है, जहां उसका न केवल उपचार किया जाता है बल्कि सुकून योजना के तहत उन्हें अन्य सुविधाएं भी प्राप्त करवाई जा रही है। प्रदेश में यह योजना फिलहाल 5 जिलों में शुरू चलाई जा रही है, जिसको 6 और अन्य जिलों में शुरू किया जाएगा। वर्तमान में यह योजना पंचकूला, अम्बाला, फरीदाबाद, पानीपत तथा यमुनानगर में चलाई जा रही है।