नहीं बंद हो रहा नकली कोल्ड ड्रिंक का धंधा (Watch Pics)

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2016 - 10:15 AM (IST)

हिसार(दिनेश भारती): हिसार में नकली कोल्ड ड्रिंक का धंधा किस हद तक आगे बढ़ता जा रहा है, इसका एक और उदाहरण देखने को मिला है।

 

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के मुकेश ने अपने ही गांव की दुकान से माउंटेन डीयू की बोतल खरीदी थी, जिसके बाद उसने देखा कि उसमें फंगस और काफी कचरा भी था। मुकेश का कहना है कि इसकी पैकिंग अप्रैल माह में हुई है और एक्सपायरी डेट 6 महीने तक की है। ऐसे मे ये सरेअाम लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे है। 

 

उसने तुरंत इस बात की जानकारी कुछ लोगों तक पहुंचाई। हैरान करने वाली बात यह है कि सबको इस बारे में खबर है, लेकिन फिर भी अधिकारियों ने छुपी साध रखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static