कुछ लोगों को क्लीनचिट देने के लिए कहा गया: प्रकाश सिंह

5/24/2016 11:22:26 AM

चंडीगढ़: जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर रिपोर्ट जमा करने वाली समिति के प्रमुख प्रकाश सिंह ने दावा किया है कि कुछ लोगों ने रिपोर्ट तैयार करने के दौरान उन्हें प्रभावित करने की कोशिश की।  

 

सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि कुछ लोगों ने कोशिश की थी कि वह गलत काम करने वाले कुछ लोगों को क्लीनचिट दे दें। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘समिति के खिलाफ कुछ नेताओं को भड़काना, सिफारिशें करना शुरूआत से ही ये सारी चीजें शुरू हो गई।’’ 

 

विस्तार से जानकारी देते हुए सिंह ने बताया, ‘‘जब जांच अंतिम चरण में थी तो कुछ लोगों ने सोचा कि उनके भविष्य पर सवालिया निशान लग सकता हैं। आप जानते हैं कि इन दिनों कई अधिकारियों के राजनीतिक संरक्षक होते हैं, वे उन्हें भेजते हैं।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं एक चीज कहूंगा कि सभी ने सम्मान के साथ बातचीत की। वे चाहते थे कि कुछ लोगों को क्लीनचिट दी जाए।’’ सिंह ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट निष्पक्ष तरीके से तैयार की क्योंकि उन्हें लगा कि हरियाणा की जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी सभी बातों से उपर है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन सभी को सुना, मैंने धैर्य से सुना, लेकिन मैंने सोचा कि हरियाणा की जनता के प्रति मेरी जिम्मेदारी सभी बातों से उपर होनी चाहिए और जिम्मेदारी निभाते समय, मुझे जो सच लगा, मैंने लिखा।’’  

 

सिंह ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार जल्द रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि सरकार इसे जल्द सार्वजनिक करेगी और इसकी गोपनीयता को समाप्त करेगी क्योंकि कई लोगों ने अनेक चीजों के बारे में अटकलबाजी शुरू कर दी है।’’