पंचायत चुनाव में हुआ फर्जी डिग्रियों का इस्तेमाल: तंवर

2/8/2016 9:52:18 AM

हिसार: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने आज कहा कि प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में जमकर फर्जी डिग्रियों और फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल हुआ है।  तंवर ने यहां पत्रकारों से कहा कि फर्जी डिग्रियों के इस्तेमाल की तो अभी तक ही सैकड़ों शिकायतें आ चुकी हैं जिनमें चुने गए सरपंचों, पचों, ब्लॉक समिति के सदस्यों और जिला पार्षदों तक की डिग्री फर्जी होने के आरोप लगे हैं। इनकी जांच होने पर यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

फर्जी डिग्रियों के इस्तेमाल से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश सरकार का शिक्षा शर्त थोपने का फैसला गलत था ।पंचायत चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिला है। ज्यादातर निर्दलीय के तौर पर चुनाव जीतकर आए हैं भाजपा सरकार इनको अपना बताकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास के नाम पर एक भी नया प्रोजेक्ट नहीं लगाया है। लोगों को सुविधाएं देने के बजाय उनके हकों को छीना है। हर वर्ग के फंड में कटौती की है। अच्छे दिन आएंगे का नारा तो महज एक जुमला और मजाक बनकर रह गया है।