एयरपोर्ट के साथ दौड़ेगी हाई स्पीड की ट्रेन

6/14/2019 12:49:01 PM

हिसार(राठी): हिसार एयरपोर्ट को जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की जोरों से तैयारियां चल रही हैं वहीं अब एयरपोर्ट के साथ हाई स्पीड की ट्रेन चलाने की भी योजना है। इस ट्रेन के सफर से हिसार से दिल्ली की दूरी मात्र 90 मिनट में पूरी हो जाएगी। खास बात यह रहेगी कि यह ट्रेन हिसार से चलने के बाद रास्ते में कहीं नहीं रुकेगी। उसका हिसार के बाद आखिरी स्टेशन दिल्ली ही रहेगा। वहीं से यह टे्रन वापसी हिसार एयरपोर्ट तक पहुंचेगी। रेलवे विभाग की तरफ  से चलाई जाने वाली हाई स्पीड ट्रेन को लेकर सरकार, जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के बीच मंजूरी हो गई है।

वहीं इस परियोजना का का फायदा यह होगा कि महम-हांसी रेलमार्ग के लिए भी अब हाई स्पीड रेलमार्ग के मापदंड होंगे। बताया जाता है कि इस प्रोजैक्ट पर तेज गति से कार्य चल रहा है। रेलवे विभाग द्वारा जगह चिन्हित कर ली गई है। रेलवे विभाग यह टे्रन चलाने के लिए हिसार  व दिल्ली के बीच रेलवे के कुछ पार्ट को अपग्रेड करेगा। वैसे यह हिसार-हांसी-महम रेल लाइन पूरा होने पर ही इस कार्य में तेजी आएगी। अभी तक इस कार्य की समयावधि निर्धारित नहीं हो पाई है। 

kamal