हिसार की बेटी ने दिल्ली में साधा निशाना

12/1/2015 8:05:46 PM

हिसार, (का.प्र.): दिल्ली में संपन्न नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में एनसीसी ग्रुप चंडीगढ़ बटालियन में अभ्यास करने वाली हिसार की सोनिया ने दो रजत व एक कांस्य पदक प्राप्त करते हुए शहर का नाम रोशन किया। 
एफसी कॉलेज में बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा सोनिया ने मात्र 7 महीने पहले ही इंटर बटालियन से इस खेल की शुरूआत की थी। सोनिया अब रोहतक गु्रप कैडेट के तौर पर चंडीगढ़ डायरेक्टरेट से खेल रही है। सोनिया ने अपनी इस जीत का क्षेत्र राजकीय महिला कॉलेज स्थित थ्री हरियाणा गल्र्स बटालियन यूनिट के सीओ अमरीश गुलिया,एडम ऑफिसर मेजर सरिता चिल्लर,सूबेदार मेजर देवेंद्र सिंह,सूबेदार महेश कुमार,निधि राठौड़,पुष्पेंद्र, जयप्रकाश और श्रवण को दिया है। सोनिया के इस मुकाम तक पहुंचने में एनसीसी के ग्रुप कमांडर एमजी सैकरन और लेफ्टिनेंट जनरल टीएस दलाल व कोच गुरुदेव का विशेष योगदान रहा। आजाद नगर गीता कॉलोनी निवासी राजपाल सिंह की बेटी सोनिया इससे पहले भी दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है।

वेस्ट बंगाल में खेली गई 25वीं ऑल इंडिया मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोनिया ने यह उपलब्धि प्राप्त की। इसमें उसने 600 में से 512 अंक प्राप्त किए। प्वाइंट टू टू ओपन साइट राइफल से निशाना लगाने वाले सोनिया इंटर ग्रुप रोपड़ में कांस्य पदक और प्री नेशनल इंटर डायरेक्टरेट पश्चिमी बंगाल में दो स्वर्ण पदकों के साथ अभी तक छह महीने के खेल करियर में दस से अधिक पदक जीत चुकी है।