आई.जी. गुप्तचर विभाग ने किया हवाई अड्डे का औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 02:13 PM (IST)

हिसार(पंकेस): आई.जी. सी.आई.डी. अनिल राव ने रविवार को अचानक यहां पहुंचकर हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने 15 अगस्त 2018 तक आरंभ होने वाले हवाई यात्रा संबंधी व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। आई.जी. ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से भी मिलकर विचार-विमर्श किया ताकि संभावित समय से पहले ही काम पूरा हो सके।

पुलिस के 85 जवानों को उचित सुरक्षा बनाए रखने टिप्स भी दिए और कहा की हवाई अड्डे की सुरक्षा की ड्यूटी बहुत ही अहम ड्यूटी है जिसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक हिसार मनीषा चौधरी, पुलिस अधीक्षक हांसी प्रतीक्षा गोदारा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। काबिले गौर है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में हिसार हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं को 15 अगस्त से शुरू करना है।

हालांकि यहां हवाईपट्टी पर काम चल रहा है, लिहाजा इस सेवा के शुरू होने में विलंब हो सकता है लेकिन सरकार तथा प्रशासन चाहता है कि सेवाओं को समय पर शुरू करवाया जाए। इसी सिलसिले में उपायुक्त की अगुवाई में भी बैठकों का दौर चल रहा है।
 

 
 

Rakhi Yadav

Related News

हिसारवासी सड़कों पर बने गड्ढों में गिर रहे और मंत्री जी हवाई उड़ान की बातें कर रहे: तरुण जैन