3 संदिग्ध व्यक्तियों के पकड़े जाने के बाद बढ़ाई सतर्कता

8/4/2019 10:47:11 AM

हिसार (ब्यूरो): हिसार में पहले भी जासूसी के आरोप में कई व्यक्ति पकड़ में आ चुके हैं। अब 3 और संदिग्ध व्यक्तियों के पकड़े जाने के बाद हिसार में सतर्कता बढ़ा दी है।  वैसे पहला जासूस करीब 18 साल पहले पकड़ में आया था। अब तक पकड़े गए जासूसों से जांच के दौरान पता चलता था कि हिसार में कई महीनों तक रहकर अपनी गतिविधियां चलाते थे। जासूस कभी किराये के मकान में रहते तो कभी सामान बेचने वाले बनकर। यही एक जासूस ने तो हिसार में रहकर अपने कागजात जैसे राशनकार्ड, लाइसैंस तक बनवा लिए थे। 

पकड़े गए संदिग्धों की हर पहलु से जांच की जा रही है। उनके मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल से लेकर उनकी पिछले 6 माह की हर गतिविधि की जानकारी ली जा रही है। यही नहीं, अब तक व्हाट्सएप कॉल की डिटेल भी ली गई है। ये कॉल कितनी बार और किस-किस के पास हुई उसका पता लगाया जा रहा है। सदर पुलिस ने तीनों आरोपियों को सेना के हवाले कर दिया है। अब सेना ही इन सभी संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करेगी। वहीं देर रात आरोपियों के परिजन भी हिसार पहुंच गए, जिनसे भी मामले में पूरी पूछताछ की जाएगी।

Isha