अंधाधुंध फायरिंग कर दिया वारदात को अंजाम

7/17/2018 11:45:45 AM

हिसार(पंकेस): मंगाली सुरतिया में निजी स्कूल संचालक की रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में स्कूल संचालक का पोस्टमार्टम करवा करके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है।ये टीमें विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात्रि निजी स्कूल संचालक महाबीर सिंह की घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। हत्या के पीछे रंजिश बताई जा रही है। वर्ष 2001 में मंगाली में पानी के खाल को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में एक महिला सहित 3 हत्याएं हुई थीं। उस केस में महाबीर का नाम भी था। अदालत में चले केस में महाबीर को सजा सुनाई थी। वर्ष 2007 में वह उच्च न्यायालय से जमानत लेकर जेल से आया हुआ था। उसके बाद एक स्कूल चला रहा था। उसी रंजिश के चलते उसकी हत्या कर दी। 
 

यह वारदात उस समय हुई रविवार रात्रि को महाबीर घर के बाहर बैठा हुआ था कि वाहनों पर सवार होकर हमलावरों ने उसे निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी। महाबीर के शरीर में कुल 5 गोलियां लगीं, जिसमें से 2 छाती पर, एक साइड में कमर के पास और 2 गोली पैर पर लगी थी। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों द्वारा 2 गोलियां निकाल दी गईं बाकी गोलियां शरीर से नहीं निकली। मृतक महाबीर के भतीजे संजय ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Deepak Paul