लॉकडाऊन का नारनौंद में रहा खास असर, कस्बे को किया सैनिटाइज

3/26/2020 12:43:09 PM

बास : कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर नारनौंद में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही और लापरवाह वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। वहीं, बुधवार को अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। किरयाना स्टोर, मैडीकल स्टोर, दूध व सब्जियों की दुकानें ही खुली मिलीं। 

बुधवार को कस्बे में लॉकडाऊन का खासा असर देखने को मिला। एक तरफ  जहां रोड सुनसान नजर आए, वहीं सड़कों पर एक आध मोटरसाइकिल चालक ही नजर आया तो पुलिस ने उनसे पूछताछ की। जो किसी जरूरी काम से जा रहे थे तो उनको आगे के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया कि जान से ज्यादा कोई जरूरी कार्य नहीं होता।

कुछ लापरवाह टू व्हीलर चालकों के चालान काटकर उन्हें जब्त कर दिया। नारनौंद निवासी कर्मबीर का 23,500 रुपए का और कृष्ण कुार का 23 हजार रुपए का चालान काटा गया है। वहीं, नारनौंद ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पैक्टर अशोक कुमार ने भी पांच मोटरसाइकिलो को इम्पाउंड करते हुए उनका करीब 23 हजार रुपए का चालान काटा गया है। 

Isha