लोको पायलट का धरना, बोले- रेलवे बोर्ड नहीं दे रहा ध्यान

4/23/2019 11:41:27 AM

हिसार(ब्यूरो): ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को लोको पायलट ने अपनी मांगों को लेकर लॉबी के सामने प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर प्रदर्शन करते हुए रेलवे बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। धरने पर बैठे लोको पायलट का कहना है कि रेलवे बोर्ड द्वारा 31-3-2019 तक आर.ए.सी. 1980 फार्मूले के अनुसार किलोमीटर भत्ता देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक किलोमीटर भत्ता का निर्धारण नहीं किया गया। लोको पायलट का कहना है कि समस्याओं को लेकर रेलवे बोर्ड कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

इसके चलते उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोको पायलट राजेंद्र कुमार का कहना है कि एक लोको पायलट एक बार में 1500 यात्रियों को सुरक्षित सफर करवाता है लेकिन उन्हें आ रही परेशानियों की ओर किसी का ध्यान तक नहीं है। उन्होंने बताया कि सोमवार को इंडिया लेवल पर सभी डिवीजनों में लोको पायलट ने धरना देकर विश्वासघात दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लोको पायलट सुरेंद्र योगी, प्रवेश कुमार, निशांत कुमार, अरविंद कुमार सिंह, जितेंद्र वर्मा सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

kamal