मंगाली मर्डर केस : गवाहों की मदद कर रहा था रामधारी, इसलिए की हत्या

8/11/2019 11:51:15 AM

हिसार (ब्यूरो): 5 अगस्त को मंगाली के रिटायर्ड ए.एस.आई. रामधारी मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी मंगाली वासी 19 वर्षीय सौरब उर्फ टीटी को कोर्ट के आदेश पर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि रामधारी का मर्डर मंगाली में चल रही आपसी दुश्मनी का परिणाम है। पिछले साल 16 जुलाई को मंगाली के ही स्कूल संचालक महाबीर भादू की घर के बाहर रात को गोलियों से छलनी करके मर्डर कर दिया गया था।

इस मामले में मुख्यारोपी इंद्र उर्फ दाऊद व अन्य ने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए महाबीर भादू का मर्डर किया था। इस हत्या के केस में आरोपी इंद्र कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है। इंद्र को शक था कि रामधारी उसके खिलाफ चल रहे महाबीर भादू मर्डर केस में गवाहों की मदद कर रहा है। इसी शक में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रामधारी का 5 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Isha