नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, 21 से 31 तक हिसार से कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

7/14/2018 10:34:22 AM

हिसार(नांदवाल): रेलवे प्रशासन द्वारा अमृतसर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा लखनऊ मंडल के पारसीपुर-कपसेठी-सेवापुरी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है। इन कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है जिस कारण हिसार से चलने वाली व आने-जाने वाली अनेक गाडिय़ों को या तो रद्द/आंशिक रद्द व मार्ग परिवर्तित करने की घोषणा की है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण गाड़ी संख्या 54601/54602, हिसार-अमृतसर-हिसार सवारी गाड़ी 21 से 31 जुलाई तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54605/54606, चूरू-लुधियाना-हिसार सवारी गाड़ी 23 जुलाई से 31 जुलाई तक रद्द रहेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 54603/54604, हिसार-लुधियाना-चुरू सवारी गाड़ी 22 जुलाई से 31 जुलाई तक रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रैस वाया हिसार 18 जुलाई से 23 जुलाई, 25 जुलाई एवं 30 जुलाई को अजमेर से रवाना होने वाली रेलसेवा फगवाड़ा जंक्शन तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा फगवाड़ा -अमृतसर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रैस 19 जुलाई, 24 जुलाई, 26 जुलाई एवं 31 जुलाई को अमृतसर से रवाना होने वाली रेल सेवा फगवाड़ा से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा अमृतसर-फगवाड़ा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Rakhi Yadav