मस्त बाबा के अनशन को हजकां का समर्थन

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2015 - 11:50 PM (IST)

हिसार,(का.प्र.): कैमरी आश्रम से बच्चों का शिफ्ट किए जाने के विरोध में अनशन पर बैठे मस्त बाबा की मांगों को हजकां ने समर्थन किया है। आईजी दफ्तर के सामने अनशन पर बैठे मस्त बाबा को हजकां के जिला प्रधान रणधीर सिंह पनिहार ने पहुंचकर पार्टी की ओर से समर्थन दिया। 

रणधीर पनिहार ने कहा कि प्रशासन द्वारा कैमरी आश्रम से बच्चों को शिफ्ट करने का फैसला पूरी तरह से गलत है। सामाजिक कार्य समाज के अनुसार चलते हैं। उन्होंने बाबा मस्त पर हमला करने वाले युवकों को जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की। उन्होंने कहा कि कैमरी आश्रम से जबरदस्ती शिफ्ट किए गए बच्चों को प्रशासन ने तुरंत वापिस आश्रम शिफ्ट करना चाहिए, क्योंकि आश्रम से बाहर जाकर बच्चे खुश नहीं हैं। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static