ग्रामीण धरने पर डटे, तीसरे दिन भी नहीं किया गया मनोज के शव का अन्तिम सस्कार

2/13/2016 4:52:59 PM

 हिसार (दिनेश भारती) : भगाना गांव में जमीन को लेकर दबंगों से हुए झगड़े के बाद लघुसचिवालय में धरने पर बैठे ग्रामीण मृत मनोज का दाहसंस्कार नही कर रहे हैं। मनोज के परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत का जिम्मेदार प्रशासन है इसलिए जब तक हमारी मांगों को पूरा नही किया जाएगा मनोज के शव का दाहसंस्कार नही किया जाएगा। गौरतलब है कि मनोज पिछले चार सालों से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठा था जहां 11 फरवरी को उसकी मौत हो गई थी।

उसके परिजनों का कहना है कि पिछले चार वर्षों से भगाना के दलित समाज के लोग धरने पर बैठे हैं। इस दौरान मनोज कुमार की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है और अभी तक प्रशासन  हमसे मिलने तक नहीं आया है। परिजनों का साफ कहना है कि मनोज की मौत का जिम्मेदार प्रशासन है।

दलित ग्रामीणों का कहना है कि मनोज के परिवार वालों को आर्थिक सहायता दी जाए और हिसार में स्थाई आवास दिया जाए। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नही किया जाएगा वे यूं ही बैठे रहेंगे और तब तक मनोज का दाहसंस्कार नही करेंगे।