मारपीट-प्रताडऩा मामले में बयान से मुकरी पीड़िता

8/3/2018 11:24:53 AM

हिसार(पंकेस): मारपीट व प्रताडऩा की कथित तौर पर पीड़ित महिला ने वीरवार को अपने बयान पलटते हुए पुलिस तथा कानूनी सलाहकार पर डरा-धमका कर बयानों पर हस्ताक्षर करवाने के आरोप लगाए है। महिला ने जिला उपायुक्त को एक पत्र सौंपकर उसके बयान लेने वाली कानूनी सलाहकार पर डरा-धमका कर, धमकी देकर, जबरदस्ती बयानों पर हस्ताक्षर करवाने के आरोप लगाए है।

उपायुक्त को लिखे पत्र में महिला ने कहा कि उसने अपने साथ हुए यौन शोषण, मारपीट व प्रताडऩा संबंधी एक शिकायत एच.एस.ओ. थाना सिटी में डायरी नंबर 1042 के माध्यम से दी थी जिस पर 1 अगस्त को सब्जी मंडी चौकी, मोहल्ला डोगरान चौकी इंचार्ज ने उन्हें बुलाया और वहां पर कानूनी सलाहकार को भी बुलाया गया था। उसने कहा कि उसे परिवार सहित थाना सिटी हिसार ले जाया गया जहां कुछ समय बाद डी.एस.पी. और एच.एस.ओ. भी आ गए।

इसके बाद कानूनी सलाहकार उसे एक अलग कमरे में बयान लिखने के लिए ले गई और वह अपने बयान जो बयान जो उसने उपायुक्त को 1 अगस्त को अपनी शिकायत में लिखित में दिए थे, वही लिखवाने लगी तो कानूनी सलाहकार ने उसके ये बयान नहीं लिखे।
 

Deepak Paul