नहीं रुक रही चोरी की वारदातें, हर रोज बनाया जा रहा है घर व दुकानों को निशाना

1/16/2019 1:05:07 PM

हिसार (राठी): सर्दी के इन दिनों चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी जिले में चोरी की वारदातें नहीं रुक रही हैं। हिसार में एक और घर में चोरी हो गई। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के हॉस्टल से एक लैपटॉप चोरी हो गया। वहीं, उकलाना में 3 दुकानों में चोरी हुई। सिवानी के गांव बड़वा में भी एक घर में चोरी हो गई। वहीं, आदमपुर में चोरों ने ज्वलैर्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने चुरा लिए।

गुजवी के हॉस्टल के 318 नम्बर रूम से लैपटॉप चोरी हो गया। महेन्द्रगढ़ जिला निवासी नीरज ने बताया कि वह गुजवि में बी.टैक फाइनल ईयर का छात्र है। गत रात्रि हॉस्टल रूम से किसी ने लैपटॉप चुरा लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ज्ञात रहे कि गुजवि में इससे पहले चोरी की वारदातें हो चुकी हैं जबकि वहां पर अलग से सिक्योरिटी एजैंसी रखी हुई है। पिछले दिनों गुजवि के एक अधिकारी के घर से डायमंड सैट चोरी हो गया था। चोर हर रोज घरों, दुकानों को निशाना बना रहे हैं। यही नहीं जिले में कई ए.टी.एम. को तोडऩे की वारदातें हो चुकी हैं लेकिन यह गिरोह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। हालांकि पुलिस रात्रि गश्त का दावा करती है।

 

Deepak Paul