हिसार में आधुनिक डेयरी, झज्जर के तलाव में ऑरनामैंटर फिश हेजरी बनेगी: धनखड़

10/2/2017 11:11:58 AM

झज्जर: हरियाणा में इजरायल की तर्ज पर दूध की आधुनिक डेयरी विकसित की जाएगी। हिसार में बनने वाली इस डेयरी के अलावा झज्जर के तलाब की ऑरनामैंटल फिश हेचरी और सौंधी के फूलों के उत्कृष्टता केंद्र में भी इजरायल का सहयोग मिलेगा। यह जानकारी कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने पत्रकारवार्ता में दी। इजरायल से लौटने के बाद यहां उन्होंने कहा कि इजरायल पहले भी हरियाणा में कई प्रोजैक्ट में मदद कर रहा है और इस दौरे से योजनाओं को और मजबूती मिलेगी।

हरियाणा में श्वेत क्रांति लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और अब इन प्रयासों को और बल मिलेगा। धनखड़ ने कहा कि दौरा बहुत सफल रहा और वहां कई नई जानकारियों से हमें अनुभव प्राप्त हुआ। जिसका फायदा हरियाणा को मिलेगा। ज्ञात हो कि इस दौरे में विधायक श्याम सिंह राणा, विधायक नरेश कौशिक सहित कुल 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अध्ययन के लिए दौरे पर गया था।