24 को जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारी काली पट्टियां लगाकर करेंगे विरोध

5/22/2019 11:19:11 AM

हिसार(ब्यूरो): जल-मल स्कीमों को कर्मचारियों सहित नगर निगमों के हवाले करने के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा गवर्नमैंट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जनस्वास्थ्य विभाग ब्रांच द्वारा जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय प्रांगण में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा ने की व संचालन सचिव अभयराम फौजी ने किया।

कर्मचारी नेता ने बताया कि प्रदेश के तमाम जिलों में  21, 22 व 23 मई को सभी कर्मचारी विभाग में ड्यूटी करते हुए काली पट्टियां लगाकर सरकार के फैसले के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाएंगे और 24 मई को शहरों में प्रदर्शन किया जाएगा। गेट मीटिंग में यूनियन के जिला प्रधान नरेश गौतम, हरीश चावला, ओम प्रकाश माल, सुरेंद्र चहल, पवन शर्मा व वजीर सिंह आदि कर्मचारी नेताओं ने अपने विचार रखे।

बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया प्रदर्शन
उकलाना मंडी(मनोज): अम्बेदकर भवन से चलकर बस स्टैंड तक बहुजन क्रांति मोर्चा संगठन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्य जगदीश पेटवाडिय़ा, महावीर गौतम, धर्मसिंह, संजीव कुमार, कुलदीप, अनिल कुमार, का. हरदीप सिंह आदि मौजूद थे।

kamal