सड़क हादसा : 2 महिलाओं की मौत, 3 की हालत गंभीर

6/24/2019 10:59:36 AM

बास (पंकेस): बास थाने के अंतर्गत आने वाले गांव गढ़ी के पास हिसार-दिल्ली नैशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल। दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में रैफर कर दिया है। जानकारी अनुसार रविवार को सुबह दिल्ली के रानी बाग निवासी सी.ए. सिद्धार्थ अपनी 3 बहनों अनू, राखी और रिंकू  के साथ हिसार में पूर्व मंत्री बलवंत तायल के बेटे की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने आए थे और वापस वहां से दिल्ली अपने घर जा रहे थे। 

गाड़ी में ड्राइवर के होते हुए भी सिद्धार्थ ने खुद ही गाड़ी चलाने का फैसला किया। जब ये लोग बास थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी के पास पहुंचे अचानक गाड़ी के आगे एक पशु के आ गया  जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे को देख रोहतक से हांसी आ रही हरियाणा रोडवेज की बस मेें बैठी सवारियों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में से लोगों को बाहर निकाला हांसी के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। जहां पर सिद्धार्थ की बहन 49 वर्षीय रिंकू ने दम तोड़ दिया। बाकी 4 लोगों की गम्भीर हालात को देखते हुए उन्हें हिसार रैफर कर दिया। वहां पर अनू की उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों का हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Naveen Dalal