अतिक्रमण से सिकुड़ रहीं आदमपुर की सड़कें

4/26/2019 12:13:44 PM

मंडी आदमपुर(हरभगवान): सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमण पसरा हुआ है। दुकानदारों द्वारा सड़कों के दोनों तरफ मिलाकर करीब आधी सड़क तक कब्जा कर रखा है। जिससे 24 फुट की सड़कें सिकुड़ कर केवल 12-13 फुट की रह जाती है। जिसके चलते यह अतिक्रमण वाहन चालकों व राहगीरों के लिए परेशानी बन कर उभर रहा है। 

अनदेखी के कारण है अतिक्रमण की भरमार
कस्बे में अतिक्रमण बढऩे का सबसे बड़ा कारण प्रशासन की अनदेखी है। यहां प्रशासन द्वारा आज तक कभी भी प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया। इसका फायदा उठाकर जमकर अतिक्रमण किया। एक तरफ जहां कस्बे के  बिनौला मार्कीट, अनाज मंडी, क्रांति चौक, बस स्टैंड रोड व हाई स्कूल रोड पर अतिक्रमणों की बाढ़ सी आई हुई है वहीं इन अतिक्रमणों के चलते क स्बे में यातायात व्यवस्था भी कई बार ठप्प हो जाती है।
 
10 साल पहले चलाया था अभियान
वर्ष 2009 में तत्कालीन आदमपुर थाना प्रभारी आई.पी.एस. पंकज नैन ने ही एक बार आदमपुर में अतिक्रमण पर लगाम लगाने की कोशिश की थी लेकिन उनके यहां से जाने के बाद उनकी यह मुहिम हवा हो गई। 

kamal