सतलोक आश्रम प्रकरण : वर्क सस्पेंड के चलते नहीं हुई गवाही

7/17/2018 11:40:51 AM

हिसार(पंकेस): सतलोक आश्रम प्रकरण में आश्रम संचालक रामपाल की 3 अभियोगों में पेशी हुई। यह पेशी बरवाला थाना में दर्ज अभियोग नम्बर 428, अभियोग नम्बर 429 और अभियोग नम्बर 430 में थी। वकीलों का वर्क सस्पैंड होने के कारण इन तीनों मामलों में सिर्फ तारीख लगी। अब इन मामलों में अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। हालांकि देशद्रोह मामले में पेशी को लेकर जेल के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे। पेशी के लिए सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल की वी.सी. से हाजिरी लगी। वहीं, अन्य 900 से ज्यादा आरोपियों को जेल में लगी अदालत के समक्ष पेश किया गया। ज्ञात रहे कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। 

इस मामले में फिलहाल गवाहियां चल रही हैं लेकिन आज वकीलों के वर्क सस्पैंड के चलते गवाही नहीं हुई। इस अभियोग के साथ अभियोग नम्बर 429 और अभियोग नम्बर 430 में भी पेशी हुई। इन दोनों मामलों में भी कोई गवाही नहीं हो पाई। इन तीनों मामलों में अगली सुनवाई के लिए 23 जुलाई तारीख निर्धारित की। मंगलवार को अभियोग नम्बर 443 में सुनवाई होगी। वहीं, आज पेशी को देखते हुए रामपाल के हजारों समर्थक हिसार पहुंचे। हजारों की संख्या में ये समर्थक पी.एल.ए. एरिया, डाबड़ा चौक पुल के नीचे एकत्रित रहे।

Deepak Paul