छात्रों को स्कूल डै्रस में आने को कहा तो टीचरों की कर दी पिटाई

2/9/2019 12:43:28 PM

नारनौंद(श्यामसुंदर): उपमंडल के गांव भैणी अमीरपुर के सरकारी स्कूल में पिछले 2 दिनों से बबाल मचा हुआ है। इस स्कूल में 2 दिनों से छात्रों और अध्यापकों के बीच विवाद चल रहा है। यह मामला पुलिस थाना तक पहुंच गया है। अध्यापकों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपी छात्रों और उनके अभिभावकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर स्कूल के सामने धरना भी शुरू कर दिया और चेतावनी दी कि जब तक आरोपी छात्रों और उनके अभिभावकों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे स्कूल को नहीं खोलेंगे।

 गांव भैणी अमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र ने स्कूल में लगे वॉशवेशन को तोड़ दिया तो स्कूल पिं्रसीपल सुभाष अत्री ने छात्र को अपने अभिभावकों को स्कूल में बुलाने के लिए कहा। छात्र ने अपने दोस्तों के साथ छुट्टी होने के बाद पिं्रसीपल के साथ मारपीट की। उसके बाद पिं्रसीपल व छात्रों के बीच पंचायत में समझौता हो गया लेकिन शुक्रवार को सोनू स्कूल की ड्रैस में नहीं आया तो स्कूल के डी.पी.ई. कृष्ण कुमार ने स्कूल ड्रैस पहनकर स्कूल में आने के लिए कहा तो कुछ ही देर के बाद सोनू अपने अभिभावकों के साथ स्कूल में पहुंच गए और उन्होंने स्कूल के डी.पी.ई. कृष्ण कुमार व अन्य अध्यापकों के साथ मारपीट की। इसकी सूचना मिलते ही अन्य सरकारी स्कूल के अध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी कुलभूषण शर्मा भी मौके पर पहुंचे। अध्यापकों ने स्कूल की छुट्टी कर इसकी शिकायत पुलिस में की और डी.एस.पी. जोङ्क्षगद्र सिंह से मिलकर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। 

Deepak Paul