जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 35

1/4/2019 12:14:33 PM

हिसार(ब्यूरो): स्वाइन फ्लू तेजी से अपने पांव पसार रहा है। रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तक हिसार जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 35 हो चुकी है। जबकि प्रदेश में अब तक 64 स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ चुके है। वहीं तेजी से बढ़ रहे स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। विभाग की ओर से गांवों में घर-घर जाकर आशंकित मरीजों के सैंपल लिए जा रहे है। अब तक स्वाइन फ्लू से 7 लोगों की जान जा चुकी है।

बता दें कि बुधवार तक स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 30 थी। लेकिन वीरवार को 5 केस और स्वाइन फ्लू के आ चुके है। ऐसे में एक दिन में 5 मरीजों की संख्या ओर बढ़ गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट हो चुका है। जहां एक ओर शहर में पार्षदों की मदद ली जा रही है, वहीं गांवों में घर-घर जाकर आशा वर्कर्स और ए.एन.एम. आशंकित मरीजों के सैंपल ले रहे है।
 

Deepak Paul